Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MP: सरकारी अस्पताल के शौचालय में मिला मरीज का शव, 5 कर्मचारी निलंबित

हमें फॉलो करें MP: सरकारी अस्पताल के शौचालय में मिला मरीज का शव, 5 कर्मचारी निलंबित
, मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (22:26 IST)
शिवपुरी (एमपी)। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला अस्पताल के शौचालय में 40 वर्षीय एक मरीज के मृत पाए जाने के मामले में 4 सफाईकर्मियों को सेवामुक्त करने के बाद मंगलवार को 4 नर्सिंग अधिकारियों सहित 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और सिविल सर्जन एवं एक चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
 
एक अधिकारी ने कहा कि देवीलाल शाक्य नाम का यह मरीज शिवपुरी जिला अस्पताल के सर्जरी वार्ड में 9 दिसंबर को पेट में दर्द की शिकायत को लेकर भर्ती हुआ था और वहां से लापता होने के 3 दिन बाद सोमवार को अस्पताल के ही सर्जरी वार्ड के शौचालय से उसका शव मिला था। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में पहले ही 4 सफाईकर्मियों को सेवामुक्त कर दिया गया है।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय शिवपुरी में 9 दिसंबर को पेट में दर्द की शिकायत को लेकर भर्ती हुआ 40 वर्षीय देवीलाल शाक्य का शव 12 दिसंबर को शल्य चिकित्सा विभाग के शौचालय में पड़ा मिला। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से भी जांच की गई है।
 
जैन ने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर सर्जरी वार्ड प्रभारी व नर्सिंग अधिकारी कमला नगेशिया, 3 नर्सिंग अधिकारी मोनिका कटारे, सभ्या पवारे एवं शायला खान और वार्डबॉय सुनील योगी को निलंबित कर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सर्जरी वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉ. पंकज गुप्ता तथा सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जैन ने बताया कि इससे पहले सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी द्वारा 4 सफाईकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के साथ-साथ सफाई पर्यवेक्षक सहित कुछ अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gyanvapi: हिन्दू पक्ष ने दी दलील, दीन मोहम्मद का मामला ज्ञानवापी मामले में लागू नहीं होगा