Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिश्वत मामले में पटवारी फंसा, तहसीलदार पर किया हमला

हमें फॉलो करें रिश्वत मामले में पटवारी फंसा, तहसीलदार पर किया हमला
, रविवार, 10 सितम्बर 2017 (12:49 IST)
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद विकासखंड के मौ के तहसीलदार राकेश ढोंढी के घर में घुसकर एक पटवारी ने मार-पीटकर जान से मारने का प्रयास किया। मारपीट में गंभीर रूप से घायल तहसीलदार को मौ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया। वहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार नामांतरण के एक मामले में 50 हजार रुपए रिश्वत लेने की जांच साबित करने पर पटवारी ने मौ तहसीलदार राकेश ढोंढी के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। पटवारी को जांच रिपोर्ट के आधार गोहद एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने पटवारी को निलंबित किया था। पुलिस ने तहसीलदार की शिकायत पर पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और शनिवार शाम को पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
बताया गया है कि जिले के गोहद के इटायली हल्का के पटवारी जयसिंह पांडोलिया के खिलाफ जमीन के नामांतरण करने के एवज में एक किसान से 50 हजार रुपए रिश्वत लेने की शिकायत थी। कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देश पर मौ तहसीलदार राकेश ढोंढी ने जांच की तो पटवारी द्वारा किसान से 50 हजार रुपए लेने का मामला सही पाया गया। 
 
तहसीलदार ने जांच रिपोर्ट गोहद के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) आशीष वशिष्ठ को दी जिस पर 4 सितंबर को कलेक्टर ने पटवारी को सस्पेंड कर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'नो फ्लाई सूची' के नियमों से हवाई यात्री संघ नाराज