Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आदित्य रोडरेज हत्याकांड मामले में रॉकी यादव समेत 3 को उम्रकैद

Advertiesment
हमें फॉलो करें आदित्य रोडरेज हत्याकांड मामले में रॉकी यादव समेत 3 को उम्रकैद
, बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (16:31 IST)
बिहार में गया के चर्चित आदित्य सचदेवा रोडरेज केस में जेडीयू की निलंबित नेता मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को जिला अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस मामले में रॉकी के पिता बिंदी यादव को भी 5 साल जेल की सजा सुनाई है। इसके अलावा दो अन्य दोषियों को भी इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 
 
31 अगस्त को रॉकी यादव, राजेश कुमार और तेनी यादव को हत्या का दोषी ठहराया गया था। इसके अलावा रॉकी यादव के पिता बिंदी यादव को भी अपराधियों को बचाने की कोशिश का दोषी पाया गया। गया के एडिशनल जिला और सत्र न्यायाधीश सच्चिदानंद प्रसाद सिंह ने सजा का ऐलान किया।
 
गौरतलब है कि रॉकी ने 12वीं के छात्र आदित्य सचदेवा की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने रॉकी की कार को ओवरटेक किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या समानता है गौरी लंकेश और कलबुर्गी हत्याकांड में