Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खरगोन में SP पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रामनवमी जुलूस के दौरान मारी थी गोली

Advertiesment
हमें फॉलो करें खरगोन में SP पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रामनवमी जुलूस के दौरान मारी थी गोली
, शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (10:24 IST)
खरगोन। खरगोन में रामनवमी जुलूस निकलने के दौरान हुए उपद्रव में एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआईजी तिलक सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम को पुलिस ने कसरावद क्षेत्र से पकड़ लिया है।

 
खरगोन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी तिलक सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम को पुलिस ने कसरावद क्षेत्र से पकड़ा है। डीआईजी तिलक सिंह ने बताया कि आरोपी खरगोन के संजय नगर का रहने वाला है। उसी ने रामनवमी के दौरान जुलूस के दौरान एसपी चौधरी पर गोली चलाई थी जिसे सायबर सेल की टीम ने कसरावद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
 
मोहसिन आदतन अपराधी है तथा उस पर पहले से 4 प्रकरण दर्ज हैं जिसमें आर्म्स एक्ट समेत मारपीट के प्रकरण हैं। आरोपी मोहसिन से पूछताछ की जा रही। पुलिस तलवार चलाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है। 10 अप्रैल को खरगोन हिंसा में 50 लोग से ज्यादा घायल हुए थे। घायलों में एसपी सहित 6 पुलिस के जवान भी शामिल थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 4 दिन में दूसरी वारदात से मचा हड़कंप