Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश के 47 जिलों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश के 47 जिलों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 3 अगस्त 2024 (11:13 IST)
भोपाल। मौसम विभाग (weather department) ने शनिवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 47 जिलों में बारिश (rain) की संभावना जताई है। विभाग ने रेड अलर्ट समेत ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। आज सभी जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, सीहोर और हरदा जिले में लगातार तेज बरसात के कारण 3 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। रायसेन, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा और मंडला जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

 
इन 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट : प्रदेश के 18 जिलों में आज अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सीधी, रीवा, मऊगंज, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह और पांढुर्णा शामिल हैं।
 
इंदौर सहित 22 जिलों में यलो अलर्ट : इसके अलावा राज्य के 22 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में यलो अलर्ट जारी किया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या