Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भोपाल में ईद की नमाज के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए पोस्टर, वक्फ बिल के विरोध में बांधी काली पट्टी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Posters were waved in support of Palestine during Eid prayers in Bhopal

भोपाल ब्यूरो

, सोमवार, 31 मार्च 2025 (14:27 IST)
भोपाल। आज ईद की नमाज के दौरान वक्फ बिल का विरोध के साथ फिलिस्तीन के समर्थन में नारे और पोस्टर लहराने के मामले उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की राजधानी में नजर आया। राजधानी भोपाल में आज ईद की नमाज के दौरान वक्फ बिल के विरोध के साथ फिलिस्तीन समर्थन में कुछ युवा पोस्टर लिए नजर आए।

इतना ही नहीं नमाज़ के बड़ी संख्या मे लोग काली पट्टी पहने नजर आए और वक्फ बिल का खुलकर विरोध किया। राजधानी में नमाज़ में फिलिस्तीन के लिए दुआ मांगी गई। कुछ युवक "I STAND WITH PALESTINE" का पट्टा लिए नजर आए। पूरी घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें युवक फिलिस्तीन की आजादी की मांग कर रहा है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में ईदक की नमाज शांति पूर्वक हुई। वहीं कई जिलों में बड़ी संख्या में लोग काली पट्टी बांधकर नमाज के लिए ईदगार पहुंचे।

वहीं ईद की नमाज के दौरान फिलिस्तीन के झंडे और समर्थनक पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, ''फिलिस्तीन के झंडे लेकर नमाज पढ़ना ना तो खुदा की इबादत है और ना ही राष्ट्रभक्ति। कभी इन्होने हिन्दुस्तान का तिरंगा लेकर नमाज पढ़ी। यह सही मेसेज नहीं है। ऐसा काम करिए जो हिन्दुस्तान में पसंद किए जाएं। नमाज के समय हिंदुस्तान का झंडा रखते। नमाज पढ़ने की जगह को बंदगी का केंद्र रहने दो। इस पर राजनीति करने की जरुरत नहीं है।

वहीं सरकार में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि, "कानून के बारे में बिना पढ़े उसका विरोध करना देश तोड़ने की मानसिकता का परिचायक है। आपने तब काली पट्टी नहीं बांधी जब पकिस्तान ने पुलमावा में अटैक किया था। आपने तब काली पट्टी नहीं बांधी जब बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ अत्याचार हुआ। जब मुंबई में अटैक होता है तब आप काली पट्टी नहीं बांधते। वक्फ से किसी गरीब मुसलमान को लाभ नहीं मिला, चंद नेता वक्फ की जमीन पर कब्ज़ा कर लेते हैं। जब सरकार उनके लिए काम कर रही है तो इन्हें बुरा लग रहा है। ऐसी फिरकापरस्ती की मानसिकता नहीं चेलगी।"
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में LPG सिलेंडर से हुआ गैस रिसाव, आग लगने से नाबालिग भाई बहन की मौत