Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

27 जून को भोपाल में पीएम मोदी की रैली, जबलपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात

हमें फॉलो करें 27 जून को भोपाल में पीएम मोदी की रैली, जबलपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 14 जून 2023 (13:19 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार का शंखनाद करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को राजधानी भोपाल आ रहे है। राजधानी के जंबूरी मैदान या मोती लाल नेहरू स्टेडिम में होने वाली रैली के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में भाजपा के 64 हजार बूथों के साथ देश के 10 लाख बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को डिजिटल रैली के जरिए संबोधित करेंगे। इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी साल में भोपाल में एक बड़ा रोड शो कर सकते है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के लिए और मध्यप्रदेश की जनता के लिए सौभाग्य का विषय है कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री 27 तारीख को भोपाल पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी के देशभर के दस लाख बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं को डिजिटल रैली के जरिए संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी रैली के जरिए प्रदेश में 64 हजार 100 बूथों पर हर कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष से बूथ समिति और लेकर पन्ना प्रमुख से लेकर पन्ना समिति के सदस्यों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री 27 जून को भोपाल के साथ धार के दौरे पर भी रहेंगे। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने  कहा प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे के दौरान एक रोड शो की अनुमति मांगी गई है, अगर अनुमति मिली तो एक भव्य रोड शो होगा। वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश के गरीबों के जीवन बदलने की योजनाओं के हितग्राही, जो अलग अलग योजनाओं से लाभांवित है वह प्रधानमंत्री का धन्यवाद देने को आतुर हैं और बीजेपी के सभी कार्यकर्ता आ धन्यवाद कर सकें, इसके लिए  एक व्यापक रोड शो करेंगे।

प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान प्रदेश को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस को सौगात देंगे। प्रधानमंत्री जबलपुर-भोपाल- इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री भोपाल के रानी कमलपति स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा  सकते है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को बायपास सर्जरी की सलाह