Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनिल माधव दवे की मौत पर उठे सवाल, हाईकोर्ट में याचिका

हमें फॉलो करें अनिल माधव दवे की मौत पर उठे सवाल, हाईकोर्ट में याचिका
इंदौर , गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (12:32 IST)
इंदौर। केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे की मौत को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग को लेकर बुधवार को इंदौर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई।
 
याचिका सामाजिक कार्यकर्ता तपन भट्टाचार्य ने सीनियर एडवोकेट आनंद मोहन माथुर के माध्यम से दायर की है। इस याचिका में कहा कि दवे की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी। एम्स अस्पताल की दूरी उनके निवास से कुछ मीटर होने के बावजूद उन्हें अस्पताल पहुंचाने में देरी की गई। उनकी तबीयत बिगड़ने के बावजूद उन्हें कोई डॉक्टर देखने नहीं आया।
 
याचिका में कहा गया कि जिस दिन दवे की मौत हुई उसके एक दिन पहले वे सरसो के हाईब्रीड बीज को लेकर किसी बड़ी नीति पर निर्णय लेने वाले थे। इसे लेकर उन पर तरह-तरह के दबाव थे।
 
याचिका के अनुसार, दवे की मौत के बाद उनके शरीर पर नीले निशान देखे गए थे। उनका शव पहले कांच के बक्से में रखा गया था, लेकिन बाद में उसे लकड़ी के बक्से में रख दिया गया। शव घर पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही बड़े नेताओं का घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। यह संदेह को जन्म देता है। संदिग्ध मौत को देखते हुए दवे के पोस्टमार्टम की मांग उठी थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में गैंगरेप, पीड़िता ने कहा रिपोर्ट लिखी तो कर लूंगी आत्महत्या