Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिवराज के करीबी मनीष रस्तोगी की विदाई, राघवेंद्र सिंह बने CM के प्रमुख सचिव

हमें फॉलो करें raghvendra singh
, शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (08:13 IST)
Madhya Pradesh news in hindi : मध्यप्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री मोहन यादव पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में नजर आ रहे हैं। धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाने और खुले में मांस की बिक्री पर रोक के बाद उन्होंने शिवराज के करीबी मनीष रस्तोगी को भी प्रमुख सचिव के पद से हटा दिया है। 
 
मुख्य सचिव वीरा राणा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रस्तोगी के स्थान पर राघवेंद्र सिंह को मुख्‍यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है। मध्यप्रदेश में हुए इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल को नए सिरे से अधिकारियों की जमावट के रूप में देखा जा रहा है।
 
webdunia
राघवेंद्र सिंह ने अपने करियर की शुरुआत होशंगाबाद जिले में डिप्टी कलेक्टर के तौर पर की थी। वे शहडोल, दमोह, सिहोर और इंदौर के कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं।
 
इसके बाद वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत इंदौर, एमडी टूरिज्म, एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग, कमिश्नर वाणिज्य कर, कौशल विकास और रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीजेपी क्या मंडल और कमंडल को साथ लाने में कामयाब हो गई है?