Madhya Pradesh news in hindi : मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में नजर आ रहे हैं। धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाने और खुले में मांस की बिक्री पर रोक के बाद उन्होंने शिवराज के करीबी मनीष रस्तोगी को भी प्रमुख सचिव के पद से हटा दिया है।
मुख्य सचिव वीरा राणा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रस्तोगी के स्थान पर राघवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है। मध्यप्रदेश में हुए इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल को नए सिरे से अधिकारियों की जमावट के रूप में देखा जा रहा है।
राघवेंद्र सिंह ने अपने करियर की शुरुआत होशंगाबाद जिले में डिप्टी कलेक्टर के तौर पर की थी। वे शहडोल, दमोह, सिहोर और इंदौर के कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं।
इसके बाद वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत इंदौर, एमडी टूरिज्म, एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग, कमिश्नर वाणिज्य कर, कौशल विकास और रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta