भोपाल। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश से नर्मदा सहित कई नदियां उफान पर आ गई हैं। राज्य के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इंदौर में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की दो टीम भी बुलाई है। सेना के हेलिकॉप्टर भी बुलाए गए हैं। मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर और होशंगाबाद संभाग सहित, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर, शाजापुर, देवास, उज्जैन, बैतूल, भिंड, शिवपुरी और श्योपुर में भारी बारिश की आशंका जताई है।