Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मप्र के 30 जिलों में सामान्य से 20 प्रतिशत ज्यादा बारिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rain
भोपाल , मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (18:07 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में 1 जून से 22 अगस्त तक हुई वर्षा के आधार पर 30 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा, 19 जिले में सामान्य तथा 2 जिलों में कम वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 30 जिलों में 20 प्रतिशत से अधिक वर्षा हुई है। इसमें जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, होशंगाबाद और बैतूल जिले शामिल हैं।
 
प्रदेश के 19 जिलों छिंदवाड़ा, सिवनी, डिण्डोरी, टीकमगढ़, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, धार, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, मुरैना, श्योपुरकला, भिंड, ग्वालियर, दतिया, हरदा, खण्डवा और आगर-मालवा में सामान्य वर्षा दर्ज की गई है, जबकि दो जिलों बड़वानी और बालाघाट में कम वर्षा दर्ज की गई है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पैरोल पर जेल से बाहर आए हत्याकांड के दोषी ने की आत्महत्या