Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी सरकार ने राम मंदिर को किया RSS के हवाले, मंत्री गोविंद सिंह का आरोप

हमें फॉलो करें मोदी सरकार ने राम मंदिर को किया RSS  के हवाले, मंत्री गोविंद सिंह का आरोप
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (08:38 IST)
राममंदिर ट्रस्ट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का समर्थन करते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण मोदी सरकार ने आरएसएस के सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि राममंदिर ट्रस्ट में आरएसएस से जुड़े लोगों को जिस तरह शामिल किया गया है उसके बाद साफ है कि RSS  के लोग अब अयोध्या में राममंदिर पर कब्जा कर रहे है। 
 
वहीं गोविंद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त अगर दिग्विजय सिंह ने भोपाल में राममंदिर बनाने की बात कही थी तो भोपाल मे राममंदिर बनना चाहिए। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने राममंदिर ट्रस्ट को लेकर पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था।
webdunia

पत्र में दिग्विजय सिंह ने नए ट्रस्ट बनाने पर सवाल उठाने के साथ ही उसमें उन लोगों के शामिल होने पर आपत्ति उठाई जिन्हें सुप्रीम कोर्ट बाबरी विंध्वस में शामिल बताया है और वह जमानत पर बाहर है। दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद भाजपा ने दिग्विजय सिंह को लोकसभा चुनाव के वक्त भोपाल में राममंदिर बनाने के वादे को याद दिलाया था। 
 
वहीं गोविंद सिंह के राममंदिर में आरएसएस की भूमिका पर सवाल उठाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पलटवार करते हुए कहा कि गोविंद सिंह आरएसएस में शामिल होकर शाखा में जाया करें। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली हिंसा पर एक्शन में गृह मंत्रालय, NSA अजीत डोभाल ने किया देर रात संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा