Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आप भी मिल सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी से, जानिए कैसे

हमें फॉलो करें आप भी मिल सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी से, जानिए कैसे
, मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (14:53 IST)
क्या कोई सरकारी अधिकारी आपको परेशान कर रहा है या किसी विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है तो आप सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में ऑनलाइन माध्यम से सूचना दे सकते हैं। आपको अपनी शिकायत सीधे पीएम मोदी तक पहुंचाने के लिए किसी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही, आप पीएम मोदी से मुलाकात करने का समय भी मांग सकते हैं। अगर पीएम मोदी को लगता है, तो वो आपको मुलाकात का समय दे सकते हैं।
 
इसके अलावा अगर आप अपनी कोई बात पीएम मोदी से साझा करना चाहते हैं, तो भी आप आसानी से हिंदी और अंग्रेजी समेत 14 भाषाओं में अपनी बात लिखकर पीएम मोदी को भेज सकते हैं। आपकी यह शिकायत सीधे पीएम मोदी के पास जाएगी। इसके बाद अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि आपकी शिकायत पर गौर करना चाहिए और कार्रवाई का निर्देश देना चाहिए, तो वह ऐसा कर सकते हैं।
 
webdunia
ऐसे जुड़ें पीएम मोदी से-
 
- सबसे पहले वेबसाइट www.pmindia.gov.in पर जाएं।
 
- वेबपेज के दाहिने ओर ऊपर भाषा बदलने का ऑप्शन है। आप जिस भाषा में वेबसाइट देखना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर लें।
 
- वेब पेज को स्कॉल कर नीचे आएं, वहां आपको ‘प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें’ ऑप्शन मिलेगा।
 
- इसके नीचे ‘प्रधानमंत्री को लिखें’ ऑप्शन होगा, उसपर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।

- इसमें आप अपना नाम, जेंडर, अपने देश का नाम, पता, पिनकोड, राज्य का नाम, जनपद, फोन नंबर या मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी की जानकारी भरें।

- इसके बाद आप अपनी बात की कटेगरी बताएं। इसमें लोक शिकायतें, सुझाव, वित्तीय धोखाधड़ी, शुभकामनाएं, प्रधानमंत्री से मुलाकात और मैसेज जैसी कटेगरी दी गई हैं।

- इसके बाद एक टेक्स्ट बॉक्स मिलेगा, जिसमें आप अपनी बात या शिकायत को 4000 अक्षरों में लिखकर, इसे सबमिट करें। आप यहां पीडीएफ फाइल भी अपलोड कर सकते हैं।

- अपनी बात या शिकायत सबमिट करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।

- इस नंबर के जरिये आप अपनी शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से इसी नंबर और आपकी ईमेल आईडी पर आपसे संपर्क किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कभी ट्रंप ने भी बनवाया था 'ताजमहल', पैसों की कमी के कारण बेचना पड़ा था