Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP: छतरपुर में 7 साल की बालिका से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP: छतरपुर में 7 साल की बालिका से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

छतरपुर , मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (21:17 IST)
Rape of 7 year old girl in Chhatarpur : मध्यप्रदेश में छतरपुर (Chhatarpur) जिले के एक गांव में 7 वर्षीय एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार (Rape) के बाद उसे खेत में छोड़ दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को सटई थाना क्षेत्र में हुए इस अपराध के कुछ ही घंटों के भीतर उत्तरप्रदेश के झांसी निवासी 45 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमन मिश्रा ने कहा कि बालिका के सोमवार दोपहर को लापता होने की सूचना मिली थी और शाम को उसे एक खेत में लावारिस पाया गया। उन्होंने बताया कि उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिश्रा ने बताया कि लड़की ने पुलिस को हमले के बारे में सूचित किया, इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jharkhand में Cyber Crime को लेकर CID का बड़ा एक्शन, 8600 से ज्यादा बैंक अकाउंट सील