Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिवराज की चिट्‍ठी, सोनियाजी! आपकी चुप्पी बताएगी आप कमलनाथ से सहमत हैं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिवराज की चिट्‍ठी, सोनियाजी! आपकी चुप्पी बताएगी आप कमलनाथ से सहमत हैं...
, सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (15:47 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री एवं दलित वर्ग से आने वालीं श्रीमती इमरतीदेवी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा की गई अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी के परिप्रेक्ष्य में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
 
चौहान ने यहां मिंटो हाल परिसर में दो घंटे के मौन उपवास के बाद श्रीमती गांधी को लिखा पत्र मीडिया को जारी किया, जिसमें कहा गया है कि दलित मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सभी पदों से हटाकर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।
पत्र में यह भी कहा गया है कि इस प्रकरण में यदि श्रीमती गांधी ने मौन साध लिया तो वे यह मानने के लिए बाध्य होंगे कि कमलनाथ की दलित मंत्री के प्रति की गई टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष की पूर्ण सहमति है।
webdunia
चौहान ने लिखा है कि एक दलित महिला मंत्री के प्रति अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करने और उसे जायज ठहराने का बेशर्मी भरा कृत्य करने वाले कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल सभी पदों से हटाया जाए। उनकी कड़ी निंदा की जाए, ताकि महिलाओं का अपमान करने वाले आपकी पार्टी के नेताओं को सबक मिल सके।
 
चौहान ने पत्र की शुरुआत में लिखा है कि वे बड़े ही व्यथित मन से यह पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने मंत्री के प्रति टिप्पणी को बेहद अशोभनीय और अमर्यादित बताते हुए कहा कि वे इसका जिक्र तक पत्र में करना उचित नहीं समझते हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान श्रीमती इमरती देवी के खिलाफ अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी ठहाके लगाते हुए की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष स्वयं एक महिला हैं, इस नाते उन्हें उम्मीद थी कि वे स्वयं ही इस मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की निंदा करेंगी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। जबकि इस संबंध में खबर रविवार से ही सभी समाचार माध्यमों में आ रही है।
webdunia
चौहान ने कहा कि इस मामले में मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने मीडिया के समक्ष रोते हुए अपनी व्यथा का इजहार किया है, जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव तो आते जाते रहते हैं, लेकिन किसी दलित महिला का इस तरह अपमान संपूर्ण राजनीति को कलंकित करता है।
 
इमरती देवी ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी हैं। कमलनाथ ने रविवार को डबरा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान श्रीमती इमरती देवी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की है। इस संबंध में वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं।
 
दूसरी ओर इमरती देवी के भी मीडिया के सामने के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे कमलनाथ को लेकर काफी कुछ कहते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री पद जाने के बाद से सामान्य नहीं है। वे पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और जिस प्रकार के उनके संस्कार हैं, वे मध्यप्रदेश के नहीं हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, राज्य सरकारों को अदालत नजर आती है सैरगाह