भोपाल। मंगलवार को भोपाल दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री ने रानी कमलापति स्टेशन पहुंचकर रानी कमलापति स्टेशन और इंदौर के बीच और रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रानी कमलपति से इंदौर और जबलपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे 28 जून से अपने तय शेड्यूल के तहत चलाया जाएगा। वंदेभारत एक्सप्रेस का भोपाल से इंदौर के बीच एग्जीक्यूटिव क्लास (EC) का किराया 1600 और चेयरकार (CC) का किराया 910 रुपए होगा। वहीं रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच एग्जीक्यूटिव क्लास (EC) का किराया 1880 रु औऱ चेयरकार (CC) का किराया 1055 है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखार रवाना करेंगे। भोपाल से इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन सभी स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा और सभी जगह इसका स्वागत किया जाएगा। इस तरह रानी कमलपति से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत का सभी स्टेशनों पर पहले दिन स्वागत किया जाएगा।
क्या है रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत का शेड्यूल?- 28 जून से जबलपुर से रानी कमलपति के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 20174 जबलपुर से प्रातः 6:00 बजे चलकर नरसिंहपुर में सुबह 6:55 बजे, पिपरिया सुबह 7:55 बजे, इटारसी 8:55 बजे तथा नर्मदा पुरम, 9:23 बजे से होकर रानी कमलापति स्टेशन पर प्रातः 10:35 बजे पहुंचेगी। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस नंबर 20173 रानी कमलापति स्टेशन से शाम 19:00 बजे चलकर नर्मदा पुरम में 19:51 बजे तथा इटारसी में रात 20:15 बजे पहुंचेगी। इटारसी से चलकर पिपरिया में 21:15 नरसिंहपुर में 22:15 बजे होकर जबलपुर में यह ट्रेन रात 23:35 बजे पहुंचेगी। भोपाल से जबलपुर के बीच की लगभग 330 किलोमीटर का सफर वंदे भारत साढ़े 4 घंटे में पूरी करेगी। रानीकमलपति स्टेशन और जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़क सप्ताह में 6 दिन चलेगी।
क्या है भोपाल-इंदौर वंदे भारत का शेड्यूल?-भोपाल से इंदौर के बीच 28 जून से तय शेड्यूल को चलने वाली 20912 वंदे भारत शाम 07 बज कर 25 मिनट पर भोपाल स्टेशन से रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन 09:30 उज्जैन पहुंचेगी और 09:35 पर उज्जैन से रवाना होकर रात 10:31 पर इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह इंदौर से सुबह 20911 वंदे भारत 06.30 मिनट पर चलकर 07.15 मिनट पर उज्जैन और 09.35 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी। भोपाल और इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।