Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर-भोपाल में ठंड का कहर, स्कूलों के समय में बदलाव, 9 बजे से पहले नहीं लगेंगी कक्षाएं

हमें फॉलो करें Jammu Kashmir School
, मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (18:54 IST)
मध्यप्रदेश में मौसम (Madhya Pradesh Weather Alert) का मिजाज बदल गया है। प्रदेश में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही कुछ जगहों पर तेज आंधी के साथ वर्षा होने की संभावना है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। बारिश के बाद कई शहरों में बर्फीली ठंड का अहसास हो रहा है। ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। नर्सरी से 5वीं के बच्चों के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। 
 
कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद लगेंगी। भोपाल में जारी आदेश के मुताबिक शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए विधार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक समस्त शासकीय/अशासकीय/सीबीएसई आदि समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थाएं प्रातः 9 बजे से पहले संचालित नही होगी।

नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जाहिर की गई है। वहीं, रायसेन, खंडवा, खरगोन, देवास, सीधी, रीवा, शहडोल, कटनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और सागर जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

KG-D6 Block से गैस की नई नीलामी में IOC ने मारी बाजी, जानें कितना हिस्सा हासिल किया