Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में 30 जून तक छोटे बच्चों की छुट्‍टी, 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में 30 जून तक छोटे बच्चों की छुट्‍टी, 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल
, रविवार, 18 जून 2023 (10:18 IST)
School Reopen in Madhya Pradesh : भीषण गर्मी को देखते हुए स्‍कूल शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश में प्राइमरी स्‍कूलों के लिए ग्रीष्‍मावकाश में एक बार फिर बढ़ा दिया है। राज्य में पहली से 5वीं तक के स्‍कूल 01 जुलाई से खुलेंगे।
 
भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
 
स्‍कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री परमार ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा, भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
 
कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी। कक्षा पांचवी की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी। 1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अस्पताल में नहीं मिली व्हीलचेयर, घायल बेटे को स्कूटर से वार्ड में ले गया वकील