Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 9 April 2025
webdunia

मध्यप्रदेश में पूरी तरह खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग, सरकार ने कोरोना को लेकर लगाए सभी प्रतिबंध खत्म किए

- सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब आदि 100% क्षमता पर खुलेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 17 नवंबर 2021 (15:28 IST)
मध्यप्रदेश में सरकार ने कोविड 19 महामारी के समस्त प्रतिबंध हटाने का बड़ा फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद सभी स्कूल, कॉलेज पूरी तरह खोल दिए जाएंगे। आज कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला करते हुए कोविड से जुड़े प्रतिबंध समाप्त करने के निर्देश दिए। सीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चलाने के साथ 31 दिसंबर तक सभी के कंपलीट वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की घटती दर के बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है। वर्तमान में प्रदेश में ंकोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.1 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 से अधिक है।

सरकार की नई गाइडलाइन
- समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे।
- समस्त चल समरोह निकल सकेंगे। विवाह एवं अंतिम संस्कार पूर्ण क्षमता पर हो सकेंगे। 
- नाईट कर्फ्यू नहीं लगेगा। 
- सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब आदि 100% क्षमता पर खुल सकेंगे। 
- स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेज़, पूर्ण क्षमता पर संचालित होंगे।
- मेलों में दुकानदार सभी मेले में दुकान लगा सकेंगे,जिनको वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी हों। 
- हॉस्टल में 18 वर्ष के ऊपर के छात्र/छात्राओं तथा समस्त स्टाफ को दोनों डोज़लगाना आवश्यक है
- सिनेमा हॉल में स्टाफ को दोनों डोज़ तथा दर्शकों को कम से कम एक डोज़ लगी हो। 
- कोविड 19 उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी करें। 
- अपील है कि जब भी शासकीय टीम कोविड टेस्ट के लिए आएं तो टेस्ट करवाएं। 
- समस्त शासकीय सेवकों को दोनों डोज़ लगाना अनिवार्य होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खुर्शीद के घर पर आगजनी की घटना के बाद पुलिस को घटनास्थल से मिले 8 राउंड फायरिंग के भी सबूत