मध्यप्रदेश में एक अप्रैल से खुलेंगे पहली से 8वीं तक के स्कूल, स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान
स्कूल आने के लिए बच्चों को अभिभावकों की इजाजत होगी जरूरी : स्कूल शिक्षा मंत्री
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक अप्रैल से पहली से आठवीं तक के स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं। इस बात का ऐलान खुद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नया शिक्षण सत्र 1 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रहा है और नए सत्र में पहली से आठवीं तक के सभी स्कूल पूरी तरह खोल दिए जाएंगे।
गौरतलब हैं कि प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते आठवीं तक के स्कूल करीब एक साल से बंद है। आज स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने नए सत्र में आठवीं तक के स्कूलों को एक अप्रैल से खोले जाने का बड़ा एलान करते हुए कहा कि स्कूलों को खोलने जाने में सभी सावधानी रखी जाएगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने हर साल की तरह इस बार भी एक अप्रैल से नया शिक्षण सत्र शुरु करने का फैसला किया है। उन्होंने साफ कहा कि एक अप्रैल से नए शिक्षण सत्र में पहली से आठवीं तक के सभी स्कूल पूरी तरह खोल दिए जाएगें। हलांकि स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन स्थानों पर कोरोना के अधिक मामले है वहां स्कूल खोले जाने का निर्णय स्थानीय स्तर पर परिस्थितियों का आकलन करने के बाद किया जाएगा।
स्कूल खोले जाने का बड़ा एलान करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा जिन स्कूलों में बैठने की कम जगह वहां पर स्कूल दो पाली में लगाए जाएंगे। इसके साथ बच्चों को स्कूल आने के अभिभावक की सहमति की जरुरत होगी। शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों के अपील की है कि वह बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए खुद बच्चों को स्कूल तक पहुंचाए।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा। पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलने जाने और कक्षाएं चलाने में स्कूलों की जवाबदारी तय करने के साथ अभिभावकों की सहमति भी जरुरी होगी।