Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पति ने बगैर पूछे सब्जी में डाले 2 टमाटर, गुस्से में पत्नी ने छोड़ा घर

हमें फॉलो करें tomato
, गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (10:46 IST)
Shahdol News : मध्यप्रदेश के शहडोल में एक व्यक्ति को सब्जी में टमाटर डालना खासा महंगा पड़ गया। पत्नी को जैसे ही पता चला कि पति ने सब्जी में टमाटर डाला तो गुस्से में वह घर छोड़कर चली गई।
 
शहडोल के बेम्हौरी में जब पति ने पत्नी से पूछे बिना 2 टमाटर सब्जी में डाल दिए। नाराज पत्नी बिना बताए अपनी बेटी को साथ लेकर चली गई। पत्नी के जाने के बाद पति उसे ढूंढता रहा। उसने पुलिस में भी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
 
संजीव वर्मा बेम्हौरी में एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं। इसके अलावा वे टिफिन का भी काम करता हैं। 3 दिन पहले टिफिन में देने के लिए सब्जी बनाते समय पत्नी से बिना पूछे उसमें 2 टमाटर काट कर डाल दिए।
 
इस पर पत्नी आग बबूला हो गई। वह झगड़ने लगी कि टमाटर इतना मंहगा है और तुमने 2 टमाटर सब्जी में डाल दिए। इसी बात से दोनों के बीच झगड़ा हो गया और पत्नी घर छोड़कर चली गई।
 
बहरहाल पुलिस ने फरियादी की पत्नी को ढूंढ निकाला। वह पति से नाराज नाराज होकर अपनी बहन के घर उमरिया चली गई थी। पुलिस के सामने पति ने कसम खाई कि अब जब तक टमाटर के दाम सामान्य नहीं हो जाते वह उनका इस्तेमाल सब्जी में नहीं करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में बाढ़ से हाहाकार, जानिए कौन से रास्ते बंद, किन रास्तों का करें इस्तेमाल?