Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किसानों से मिले शिवराज, इस तरह झलक उठा दर्द (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें किसानों से मिले शिवराज, इस तरह झलक उठा दर्द  (वीडियो)
शाजापुर , शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (11:40 IST)
शाजापुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शाजापुर के कालापीपल में ओला पाला से पीड़ित किसानों से मुलाकात की। इस दौरान किसानों से बातचीत में उनका दर्द झलक उठा।
 
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए शिवराज ने लोगों से पूछा, हमसे क्या भूल हुई जो ये सज़ा हमको मिली। इस पर लोगों ने कहा कि गलती हो गई। इस अवसर पर उन्होंने अटलजी की कविता 'क्या हार में, क्या जीत में, किंचिंत नहीं भयभीत मैं' के माध्यम से अपनी वेदना प्रकट की। 
 
इस पर शिवराज बोले, मुझे कोई फर्क नही पड़ा। उन्होंने कहा कि जीते भी वो भी नहीं है, कब लुढ़के यह पता नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी लगड़ी सरकार तो हम भी बना लेते, लेकिन हमने तय किया पूरी सरकार बनाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दहेज मामले में नवविवाहिता की हत्या, 10 लाख रुपए की थी मांग