भोपाल। मध्यप्रदेश में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत होने लगी है। राजधानी भोपाल के कई पेट्रोल पंप पेट्रोल-डीजल खत्म होने से ड्राई होने लगे है और पेट्रोल पंप पर पहुंचने वाले ग्राहक मायूस लौट रहे है। राजधानी भोपाल में शहर के साथ-साथ शहर के बाहरी इलाकों में स्थित पेट्रोल पंपों पर भी पेट्रोल खत्म होना लगा है। वहीं राजधानी के ऐसे पेट्रोल पंप जहां पर पेट्रोल का स्टॉक है वहां अल सुबह से भारी भीड़ देखी जा रही है और लोग बड़ी संख्या में पेट्रोल भरवा रहे है।
राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर जहां पर पेट्रोल खत्म हो चुका है, वहां के कर्मचारी के मुताबिक ट्रांसपोटर्स की हड़ताल के चलते उनके पंप पर पेट्रोल खत्म हो गया। वहीं कब तक स्थिति सामान्य होगी इस सवाल पर कर्मचारी ने कहा कि यह बताना मुश्किल है।
वहीं मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया है कि ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की कमी हुई है। स्थिति को सामान्य करने के लिए पेट्रोल पंप डीलर्स निजी टैंकरों से सप्लाई सामान्य करने की कोशिश में है। वहीं ऑयल कंपनियों की पहले से प्रस्तावित आज की छुट्टी भी कैंसल हो गई है, इससे उम्मीद है कि जल्द पेट्रोल-डीजल की सप्लाई सामान्य हो जाएगी।
वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी ट्रांसपोटर्स की हड़ताल के चलते पेट्रोल-डीजल की किल्लत होने लगी है। शहर के कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म होने से वह ड्राई हो गए है, वहीं अन्य पेट्रोल पंपों पर सुबह से लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से हिट एंड रन के नए कानून का विरोध ट्रंक ऑपरेटर्स कर रहे है। हिट एंड रन के नए कानून में 10 लाख रुपये का जुर्माना व 7 साल तक की सजा के प्रावधान के विरोध में ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। देश के कई राज्यों में ट्रांसपोटर्स ऑपरेटर्स हड़ताल पर चले गए है।