Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीमच में लगे 'गृहमंत्री आतंकवादी है' के नारे, 200 लोगों पर मामला दर्ज

हमें फॉलो करें नीमच में लगे 'गृहमंत्री आतंकवादी है' के नारे, 200 लोगों पर मामला दर्ज

मुस्तफा हुसैन

, सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (17:36 IST)
नीमच। नीमच शहर में बगैर अनुमति जुलूस निकालने, एसपी ऑफिस का घेराव करने और आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी के 11 नामजद पदाधिकारियों सहित 200 अन्य पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। यह पैदल मार्च खरगोन और सेंधवा में रामनवमी के दिन हुई घटना के बाद हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में निकाला गया था।
 
शुक्रवार को खरगोन और सेंधवा में रामनवमी पर हुई घटना और उसके बाद हुयी पुलिस कार्रवाही को लेकर जिला मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाजजन सड़कों पर उतरे और अपना विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद अब पुलिस ने 11 लोगो के खिलाफ नामजद और 200 अन्य के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला कोतवाली थाने में दर्ज कर लिया।
 
इस मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अजय सारवान ने बताया कि जिला मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी के बैनर तले शहर में रामनवमी पर हुई घटना और उसके बाद हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज ने जुलूस निकाला था, जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी। कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना की गई। 
 
टीआई कोतवाली ने बताया की इस प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक नारे - शिवराज मुर्दाबाद, गृहमंत्री आतंकवादी है, भी लगाए गए। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने कमेटी अध्यक्ष गुलाम रसूल पठान, सलीम उर्फ गुडलक, यासिन खान, जावेद दुर्रानी, सहिद, वसीम, छोटी उर्फ इमरान, राजा, इकबाल कुरैशी, असलम कोरियर, आसिफ मंसूरी जाट एंव अन्य 150 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं  प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। बाकी लोगों की पहचान की जा रही है। 
 
सारवान ने बताया की संबंधितों को नोटिस तामील करवा दिए गए हैं। जल्दी ही सभी को बाउंड ओवर किया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर ने फिर रचा कीर्तिमान, स्मार्ट सिटी कॉन्फ्रेंस में मिले 6 खिताब