Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चमत्कार, जिंदा चूहे की गर्दन में उगा सोयाबीन का पौधा, देखने उमड़ी भीड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें चमत्कार, जिंदा चूहे की गर्दन में उगा सोयाबीन का पौधा, देखने उमड़ी भीड़
, शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (10:11 IST)
रतलाम। रतलाम जिले के नायन गांव में एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में एक चूहे की गर्दन पर सोयाबीन का पौधा उग आया। यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई और इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 
 
बताया जाता है कि खेत का मालिक दातारसिंह जब सोयाबीन पर कीटनाशक का छिड़काव करने पहुंचा तो उसकी नजर इस चूहे पर पड़ी। चूहा हिल-डुल तो रहा था लेकिन आगे नहीं बढ़ पा रहा था। ध्यान से देखने पर उसके गर्दन के ऊपर सोयाबीन का पौधा उगा दिखा।
 
जब उन्होंने चूहे की पूंछ पकड़कर उठाने की कोशिश की तो उसे वहां से हटा नहीं सके। दरअसल पौधे की जड़ उसकी गर्दन के आरपार होकर खेत की मिट्टी में अंदर तक फैली हुई थी।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
आखिर में चूहे और पौधे की जड़ को मिट्टी सहित खोदकर घर ले आए। फसल करीब 38-39 दिन की हो चुकी है। चूहे की गर्दन पर उगा पौधा भी लगभग इतने ही दिन का है। चूहा अभी भी जीवित है। पौधे का तना आरपार होने से वह गर्दन को ज्यादा घुमा नहीं पा रहा है।
 
बताया जा रहा है कि यह अपनी तरह का पहला मामला है और इस चूहे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। 
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब चिटफंड ग्राहकों को मिल सकता है बीमा कवर