Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डिंडोरी में मॉब लिंचिंग, शराबियों ने समझा बच्चा चोर, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें डिंडोरी में मॉब लिंचिंग, शराबियों ने समझा बच्चा चोर, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
डिंडोरी , बुधवार, 8 अगस्त 2018 (16:47 IST)
डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में बच्चा चोरी के संदेह में गांव वालों ने मानसिक रुप से विक्षिप्त एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर मामले का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया। 
 
बताया जा रहा है कि यह घटना 28 जुलाई को एक आदिवासी बहुल इलाके में हुई। पुलिस अधीक्षक के कार्तिकेयन ने कहा कि 1 अगस्त को पता चला कि गांव के एक कुएं में एक शव तैर रहा है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय मुकेश गोंड के रुप में की गई है। वह दिमागी रूप से बीमार था। 
 
जांच में पता चला कि 28 जुलाई की रात को शराब पीने के दौरान जगदीश, चेतराम, संजय और गंगाराम ने मुकेश को देखा। उसे आवाज लगाई तो वह स्कूल में छिप गया। चारों ने उसे आवाज लगाकर रोका और पूछताछ की। उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाने पर उन्होंने उसे बच्चा चोर कहकर पीटना शुरू कर दिया।
 
इसके बाद गांव के कुछ अन्य लोग भी जुट गए और बेरहमी से उसकी पिटाई की। इसके बाद आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांधने के साथ शरीर में पत्थर बांधकर उसे कुंए में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने जगदीश और उसके साथियों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्ज से उबरेगा एयर इंडिया, मिल सकती है 11000 करोड़ की राहत