भोपाल। 1987 बेच के आईपीएस अफसर सुधीर सक्सेना मध्य प्रदेश के डीजीपी होंगे। वर्तमान डीजीपी विवेक जौहरी का कार्यकाल 4 मार्च को खत्म हो रहा है। वे गुरुवार शाम डीजीपी के रूप में शपथ लेंगे।
मध्य प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने वर्तमान में सेक्रेटरी कैबिनेट सिक्योरिटी के पद पर पदस्थ सक्सेना की सेवाएं तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश सरकार को वापस कर दी है।
सुधीर सक्सेना इसके पहले 1992 से 2000 तक प्रदेश के कई जिलों में एसपी, 2012 से 2014 तक सीएम के ओएसडी और 2014 से 2016 तक इंटेलिजेंस चीफ रह चुके हैं। वे 2016 से प्रतिनियुक्ति पर चल रहे थे। सक्सेना सीआईएसएफ के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं।
1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पसंद बताया जा रहा है। वहीं 1987 बैच के ही IPS अधिकारी और वर्तमान में डीजी होमगार्ड पवन जैन भी डीजीपी बनने की रेस में थे लेकिन अब सुधीर सक्सेना की वापसी के बाद अटकलें लगभग खत्म हो गई है।