भोपाल। मध्यप्रदेश में सीधी पेशाब कांड के बाद अब शिवपुरी के नरवर में दलितों के साथ तालिबनी क्रूरता का मामला सामने आया है। जिले के नरवर थाना इलाके में लड़कियों से छेड़छाड़ और चोरी के कथित मामले में आरोपियों ने एक साथ दो युवकों को जूते-चप्पल की माला पहनाकर पहले जुलूस निकाला, फिर उन्हें मल खिला दिया। पूरे मामलेका खुलासा होने के बाद शिवराज सरकार ने इस पर एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवपुरी के नरवर में दलित व्यक्ति के साथ हुई तालिबानी घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। घटना में शामिल अजमल,आरिफ, शाहिद सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है, आरोपियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई करने के साथ अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए है। वहीं गृहमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन ने आज आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने के साथ उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया है।
क्या है पूरा मामला?-शिवपुरी के नरवर के बरखाड़ी गांव में युवतियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में अनुज जाटव और संतोष जाटव को कुछ लोगों ने पकड़ लिया था। इसके बाद लोगों ने इन दोनों युवकों का जुलूस निकालकर इनको मेला तक खिलाने की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं रहीशा बानो, साइना बानो सहित अजमद खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
नरवर मामले पर सियासत- वहीं नरवर मामले पर सियासत भी शुरु हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी घटना पर क्यों चुप है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि शिवपुरी जिले के नरवर तहसील में हुई अमानवीय घटना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। घटना में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जाटव और केवट समाज के युवकों से झूठे आरोप में बेरहमी से मारपीट की। दुखद घटना पर तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस अब मौन क्यों है?
उन्होंने घटना की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मुस्लिमों की भीड़ ने दलित युवकों को झूठा आरोप लगाकर जिस प्रकार से घटना की है, वो जांच में साफ हो गया कि इस प्रकार के कोई घटना हुई ही नहीं। उसके बावजूद झूठी घटना पर दलित युवकों के साथ घटना जिस प्रकार से मुस्लिम युवकों ने की है यह बड़े दुर्भाग्य का विषय है। अगर कोई मुस्लिम इस प्रकार के अपराधी हमारे दलित भाई या बहन के साथ इस प्रकार की घटना करते हैं तो कांग्रेस के मुंह पर ताले लग जाते है क्योकि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है।