Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाकाल मंदिर के 2 कर्मचारियों के खातों में कैसे हुआ लाखों का ट्रांजेक्शन, पुलिस की रडार पर, जांच शुरू

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाकाल मंदिर के 2 कर्मचारियों के खातों में कैसे हुआ लाखों का ट्रांजेक्शन, पुलिस की रडार पर, जांच शुरू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (13:48 IST)
उज्‍जैन महाकालेश्वर मंदिर में बाहर से आने वाले भक्‍तों के साथ कई तरह की ठगी होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कभी दर्शन के नाम पर तो कभी जलाभिषेक के नाम पर। कभी भस्‍म आरती को लेकर तो कभी पूजा प्रसाद और पार्किंग को लेकर यहां विवाद और पक्षपात सामने आते रहे हैं।

हाल ही में मंदिर प्रशासन को ज्‍यादा पैसे लेकर दर्शन कराने की बात सामने आई थी। इस मामले में गुरुवार को ही महाकाल मंदिर के पुरोहित और कर्मचारियों को पकड़ा गया था। जब कलेक्‍टर के निर्देश पर इस मामले की गहराई से जांच की गई तो पता चला कि महाकाल मंदिर के कर्मचारी राकेश श्रीवास्तव और विनोद चौकसे के अकाउंट, गूगल पे और फोन पे पर लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है। यह पैसा कहां से आया और किसने दिया इसकी जांच की जा रही है।

कैसे हुआ ट्रांजेक्‍शन : पुलिस जांच के दौरान मंदिर के सफाई प्रभारी विनोद चौकसे और सभा मंडप प्रभारी राकेश श्रीवास्तव के बैंक खातों की जांच की, जिसमें लाखों रुपए के संदिग्ध ट्रांजेक्शन पाए गए। यह राशि मंदिर में सेवा के दौरान अवैध रूप से वसूली गई थी। दोनों कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की हैं।

सायबर सेल को सौंपा मामला : इस मामले की गंभीरता और महाकाल मंदिर की आस्‍था से जुडा होने के चलते यह केस अब उज्‍जैन सायबर सेल को सौंपा गया है। इसके साथ ही महाकाल थाना पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच में आरोप सामने आने पर कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज हो सकती है।

क्‍या कहा कलेक्‍टर ने : इस मामले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं के साथ पैसे लेकर दर्शन करने के मामले सामने आ रहे थे। इस पर पुलिस ने दो कर्मचारियों से पूछताछ की। ट्रांजैक्शन की जांच में लाखों रुपए का लेनदेन सामने आया है। दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें मंदिर से निलंबित किया जाएगा।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजनेताओं से लेकर अफसरों की कृपा से करोड़ों की काली कमाई से आसामी बना सौरभ शर्मा?