Sawan 2024: सावन के महीने में ऐसे करें एक ही राज्य के इन दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानिए कैसे करना है प्लानिंग
						
		
						
				
2 दिन में कीजिए मध्य प्रदेश में मौजूद दो पवित्र ज्योतिर्लिंग के दर्शन
			
		          
	  
	
		
										
								
																	
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	मध्य प्रदेश में मौजूद दो पवित्र ज्योतिर्लिंग
	इस आलेख में हम आपको मध्य प्रदेश में मौजूद दो पवित्र ज्योतिर्लिंग के बारे में बता रहें हैं। सावन में आप एक की यात्रा के दौरान इन दो पवित्र ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश में स्थित दो पवित्र ज्योतिर्लिंग के बारे में। ये हैं उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर स्थित ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के बारे में।  
उज्जैन में कैसे करें महाकाल के दर्शन:
	आप पहले दिन सुबह जल्दी महाकाल दर्शन के लिए निकल जाएं। उज्जैन में  आप पूरे दिन की टेक्सी किराए पर ले सकते है। महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद आप महाकाल लोक भी विजिट कर सकते हैं। महाकालेश्वर मंदिर के आसपास भैरवनाथ मंदिर, हरसिद्धि माता मंदिर, खजराना गणेश जैसी जगहों पर भी दर्शन के लिए जा सकते हैं।
								
								
								
										
			        							
								
																	कैसे जाएं ओंकारेश्वर: 
	दूसरे दिन आप सुबह 5:00 जल्दी उठकर अपने होटल के आसपास मौजूद टूर्स एंड ट्रेवल्स पर जाकर ओंकारेश्वर के लिए कैब बुक कर सकते हैं। यह कैब आपको ओंकारेश्वर मंदिर तक लेकर जाएगी और फिर वहां से वापस उज्जैन भी लेकर आएगी। आप दूसरे दिन शाम तक उज्जैन से अपने घर जाने के लिए टिकट करवा सकते हैं।