Sawan somwar 2024: 2 राजयोग में शुरू हो रहा है सावन सोमवार, रात्रि में कर लें मात्र 2 उपाय, शिवजी होंगे प्रसन्न
सावन के पहले सोमवार को 2 राजयोग में कर लें 2 अचूक उपाय, शिवजी का मिलेगा आशीर्वाद
2 राजयोग:-
नवम पंचम योग : चंद्रमा और मंगल एक दूसरे से नौवें और पांचवे भाव में मौजूद रहेंगे, जिसके चलते नवम पंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस योग में शिव पूजा करने से कुंडली के सभी ग्रह दोष दूर होते हैं।
शश राजयोग : इस दिन शनिदेव अपनी स्वयं की राशि कुंभ में विराजमान रहेंगे जिसके चलते शश नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस योग में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से शनि दोष दूर होते हैं।
22 जुलाई सोमवार 2024 की रात्रि को कर लें मात्र 2 उपाय:-
1. शिवा मुट्ठी : शिवा मुट्ठी में 5 अनाज होते हैं- अरहर की दाल, अक्षत, गेहूं, काला तिल और मूंग की दाल। सभी एक एक मुट्ठी एकात्रित करने इन्हें शिव मंदिर में अर्पित करें।
-
अरहर दाल:- सुख, शांति और समृद्धि के लिए एक मुट्ठी पीली तुअर की दाल अर्पित करना चाहिए।
-
चावल:- शिवजी को चावल अर्पित करते वक्त यह ध्यान रखें कि वह टूटे हुए न हो। इससे सभी तरह की परेशानी समाप्त हो जाती है।
-
गेहूं:- एक मुट्ठी गेंहूं अर्पित करने से विवाह में आ रही बाधा या वैवाहिक जीवन की बाधा दूर होती है और व्यक्ति सांसारिक सुख प्राप्त करता है।
-
काला तिल:- काले तिल अर्पित करने से सभी तरह के कलह और कलेश समाप्त हो जाते हैं। इससे शनि दोष भी समाप्त हो जाता है।
-
मूंग की दाल:- पीली मूंग की दाल चढ़ाने से काम में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।ALSO READ: सावन के महीने में महादेव को प्रसन्न करने के लिए इस विधि से धारण करें रुद्राक्ष
2. शिव मंदिर में प्रज्वलित करें दीपक :
-
एक कथा के अनुसार ही शाम के समय शिव मंदिर में घी का दीपक लगाने वाले व्यक्ति को अपार धन-संपत्ति एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती हैं।
-
अत: नियमित रूप से शाम को या रात्रि के समय किसी भी शिवलिंग के समक्ष दीपक लगाना चाहिए।
-
यदि दीपक 8 या 12 मुखी है तो इससे शिव कृपा और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी समस्याओं का अंत होता है।
-
दीपक लगाते समय 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जप करना चाहिए।
-
मंदिर में दीपक को भगवान की प्रतिमा के सामने रखें।
-
यदि घी का दीपक हो तो बाएं साइड और तेल का हो तो दाईं ओर रखना चाहिए।
-
घी के दीपक में रुई और तेल के दीपक में लाल बत्ती का उपयोग करना चाहिए।ALSO READ: श्रावण मास में बिल्वपत्र चढ़ाने के ये नियम जरूर जान लें, शिवजी होंगे प्रसन्न
अन्य शुभ योग:-
1. सोमवार का संयोग : श्रावण मास इस बार सोमवार से ही प्रारंभ हो रहा है। यह शिवजी का ही वार है।
2. प्रीति योग : प्रीति योग सदा मंगल करने वाला और भाग्य को बढ़ाने वाला होता है। इस योग में सभी कार्य पूर्ण होते हैं। यह योग 21 जुलाई रात्रि 11 बजकर 11 मिनट से प्रारंभ होकर 22 जुलाई की रात 8 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।
3. आयुष्मान योग : सावन के पहले सोमवार को यह योग रहेगा। इस योग में किया गया कार्य लंबे समय तक शुभ फलदायक होता है या जीवन भर सुख देने वाला होता है। यह योग रात 8 बजकर 50 मिनट से अगले दिन तक रहेगा।