Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Mahakal ki Shahi sawari: उज्जैन महाकाल की शाही सवारी कब है?

श्रावण मास में इस बार कब-कब निकलेगी महाकाल बाबा की सवारी?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ujjain mahakal sawari 2024

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (15:30 IST)
Ujjain mahakal sawari 2024
Ujjain mahakal sawari 2024: महाकाल की नगरी उज्जैन में सावन और भादो मास में बाबा महाकालेश्वर की सवारी निकलती है। कभी 8 सवारी होती है तो कभी 10 सवारी निकलती है। महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि श्रावण-भादो महीने में निकलने वाली सवारियों के क्रम में प्रथम सवारी 22 जुलाई 2024 को निकलेगी। इसी दिन पहली सवारी निकलेगी और अंतिम शाही सवारी 2 सितम्बर को निकाली जाएगी।ALSO READ: महादेव के श्रावण मास के 10 सीक्रेट जो आप नहीं जानते होंगे
 
2024 में कब-कब निकलेगी महाकाल सवारी:- 
पहली सावारी : सोमवार 22 जुलाई।
द्वितीय सवारी : सोमवार 29 जुलाई।
तृतीय सवारी : सोमवार 5 अगस्त।
चतुर्थ सवारी : सोमवार 12 अगस्त।
पंचम सवारी : सोमवार 19 अगस्त को श्रावण महीने में निकाली जाएगी।
षष्टम सवारी : सोमवार 26 अगस्त।
शाही सवारी : सोमवार 2 सितम्बर को निकाली जाएगी।
इन मार्गों से होकर गुजरेगी सवारी: उज्जैन भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी श्री महाकालेश्वर मन्दिर के सभा मण्डप में विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद अपने तय समय पर शुरू होकर निकलेगी। यह सवारी महाकाल लोक, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंचेगी। रामघाट शिप्रा तट पर सवारी का पूजन-अर्चन होने के बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार होते हए श्री महाकालेश्वर मन्दिर में वापस लौटेगी।
 
शाही सवारी : शाही सवारी 2 सितम्बर को उपरोक्त मार्ग के अलावा टंकी चौराहा से मिर्जा नईमबेग, तेलीवाड़ा चौराहा, कण्ठाल, सतीगेट, सराफा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chaturmas 2024: चातुर्मास शुरू, 4 राशियां रहें सावधान, 3 को मिलेगा संकट का समाधान