Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रक से मिली 3 हजार किलो भांग, ड्राइवर फरार

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्रक से मिली 3 हजार किलो भांग, ड्राइवर फरार
इंदौर , शनिवार, 6 मई 2017 (17:35 IST)
इंदौर। पुलिस ने यहां नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले का भंडाफोड़ करते हुए ट्रक से करीब 3,000 किलोग्राम भांग बरामद की है। इसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए आंकी जा रही है।
 
जूनी इंदौर पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप गंगराड़े ने बताया कि श्याम नगर में सड़क किनारे खड़े ट्रक की मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात तलाशी ली गई, तो इसमें बोरियों में भरी कुल 3,000 किलोग्राम भांग मिली।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि भांग की बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
 
मध्यप्रदेश में शराब के ठेकों की तरह नीलामी प्रक्रिया के तहत भांग की दुकानों का आवंटन किया जाता है। इन दुकानों के अलावा किसी अन्य स्थान पर भांग को बिक्री के लिए जमा करना, इसकी तस्करी करना और इसे बेचना आबकारी अधिनियम के तहत कानूनन अपराध है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बद्रीनाथ में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, देश के कल्याण के लिए की पूजा