Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नई शराब नीति पर बवाल, उमा भारती ने शराब की दुकान के सामने मंदिर में डाला डेरा

हमें फॉलो करें नई शराब नीति पर बवाल, उमा भारती ने शराब की दुकान के सामने मंदिर में डाला डेरा
, रविवार, 29 जनवरी 2023 (07:41 IST)
भोपाल। शिवराज सरकार की 3 दिन बाद आने वाली संभावित नई शराब नीति पर उस समय बवाल मच गया जब वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने इसके खिलाफ मैदान संभाल लिया। उन्होंने नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली की मांग करते हुए शराब की एक दुकान के सामने मंदिर में 31 जनवरी तक डेरा डाल लिया।
 
पूर्ण शराबबंदी का समर्थन करने वालीं उमा भारती लंबे समय से नशामुक्ति को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश की शराब नीति में बदलाव कर नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू करने की मांग कर रही हैं।
 
उमा भारती शनिवार दोपहर भोपाल के अयोध्या नगर तिराहे स्थित एक मंदिर पहुंचीं और घोषणा की कि वह 31 जनवरी को राज्य सरकार की नई शराब नीति के ऐलान के इंतजार में अगले तीन दिनों तक इसी मंदिर में रहेंगी और वहीं बैठकर इसको सुनेंगी।
 
उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि पूर्ण शराबबंदी होनी चाहिए। मैंने कहा था कि अगर यह मेरे नियंत्रण में रहता तो मैं पूर्ण शराबबंदी लागू करती। मुझे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पूरा भरोसा है। मैं 31 जनवरी को नई शराब नीति के बारे में फैसले का इंतजार करूंगी।
 
भाजपा नेता ने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनके रुख से कांग्रेस को फायदा हो। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नीत प्रदेश सरकार नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू करती है तो भाजपा 2003 में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की तरह इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी अपनी रिकॉर्ड जीत को दोहराएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bharat Jodo Yatra : Jairam Ramesh ने Ghulam Nabi Azad को बताया 'मीर जाफर', कहा- भाजपा ने कांग्रेस का वोट काटने के लिए किया खड़ा