Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उषा ठाकुर ने मांगी माफी, जयस संगठन को लेकर की थी टिप्पणी

हमें फॉलो करें उषा ठाकुर ने मांगी माफी, जयस संगठन को लेकर की थी टिप्पणी
, सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (20:02 IST)
इंदौर। महू में अंबेडकर विश्वविद्यालय के वन अधिकार उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं उषा ठाकुर ने जय आदिवासी युवा शक्ति यानी की जयस को लेकर गंभीर टिप्पणी की थी और संगठन को देशद्रोही संगठन बता दिया था। अब मंत्री उषा ठाकुर ने स्वयं मीडिया के सामने अपनी कही गई बातों पर माफी मांग ली है।

अपनी टिप्‍पणी के दौरान उषा ठाकुर ने कहा था कि यह संगठन देश के आदिवासियों को देश तोड़ने का प्रशिक्षण दे रहा है जिसके प्रमाण मिले हैं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को शपथ भी दिला दी थी कि वे ऐसे देशद्रोही संगठनों को नहीं पनपने देंगे।

मंत्री के बयान के बाद से जयस संगठन से जुड़े लोग जमकर आक्रोश जता रहे हैं, यहां तक कि जयस के प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा ने यह तक कह दिया था कि अगर तीन दिन में मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो सरकार के खिलाफ न केवल आंदोलन किया जाएगा, बल्कि एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

इधर, जमकर उठ रहे आक्रोश और आदिवासी संगठन जयस को लेकर मंत्री उषा ठाकुर की टिप्पणी पर विधानसभा में भी हंगामे की बात सामने आई है। अब मंत्री ठाकुर ने स्वयं मीडिया के सामने अपनी कही गई बातों पर माफी मांगते हुए कहा कि मेरे शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो मैं क्षमा चाहती हूं। हालांकि उन्होंने माफी के दौरान ये भी कहा कि आदिवासियों के बीच में कुछ राष्ट्र विरोधी लोग और संगठन काम कर रहे हैं, उनसे सतर्क रहना ज़रूरी है। 

गौरतलब है कि प्रदेश में उपचुनाव नजदीक है और ऐसे में मंत्री के बयान से बवाल मच गया था, क्योंकि मंत्री उषा ठाकुर की टिप्पणी से आहत आदिवासी संगठनों से जुड़े लोग नाराज दिखाई दे रहे थे, जिसका सीधा नुकसान भाजपा को आने वाले उपचुनाव में मुश्किलों में डाल सकता था लिहाजा ऐसे में मंत्री ने बैकफ़ुट पर आना ही बेहतर समझा।
सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि आदिवासी विकास और महू विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी भाइयों के उत्थान के लिए मैंने सदैव समर्पित भाव से काम किया और आगे भी करती रहूंगी। यदि किसी भी बयान से आदिवासी भाइयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं और कांग्रेस के इस मसले पर सियासत करने की भी निंदा करती हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RCB vs SRH IPL Score: RCB के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी