Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेलवे स्टेशन पर पुलिस कर्मी ने बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल होने पर मिली सजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें रेलवे स्टेशन पर पुलिस कर्मी ने बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल होने पर मिली सजा
, शनिवार, 30 जुलाई 2022 (08:27 IST)
जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक पुलिस कांस्टेबल ने बुजुर्ग व्यक्ति को जमकर पीट दिया। उसने बुजुर्ग को गिराया और फिर पेट पर लात घूंसे भी मारे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
 
वीडियो में कांस्टेबल बुजुर्ग व्यक्ति को बार-बार लात मारते हुए दिख रहा है। बुजुर्ग की पहचान नरसिंहपुर जिले के गोपाल प्रसाद के रूप में हुई है जबकि कांस्टेबल अनंत शर्मा रीवा जिले के लौर थाने से संबद्ध है।
 
27 जुलाई को हुई घटना के बारे में पता चलने के बाद रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
प्रारंभिक जांच के अनुसार, बुजुर्ग शराब के नशे में था और पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: एमपी, राजस्थान और गुजरात में वर्षा की संभावना, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम