Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गैस पीड़ितों के स्मार्ट कार्ड नए सिरे से बने- सारंग

हमें फॉलो करें गैस पीड़ितों के स्मार्ट कार्ड नए सिरे से बने- सारंग
भोपाल , शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (14:38 IST)
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने बताया है कि गैस पीड़ितों को बेहतर इलाज सुविधाजनक तरीके से मिल सके इसके लिए नए सिरे से बार कोडेड स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभी तक 30 हजार गैस पीड़ित और उनके बच्चों के स्मार्ट कार्ड बनाए गए हैं।
 
गैस त्रासदी की 32 वीं बरसी की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में सारंग ने कहा कि चिकित्सकों और अस्पताल के स्टॉफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी गैस राहत अस्पतालों में बॉयोमेट्रिक मशीन से अटेन्डेन्स की व्यवस्था शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में चिकित्सा, राहत और पुनर्वास की नई नीति के तहत गैस प्रभावितों को लाभांवित किया जाएगा।
 
राज्य मंत्री ने कहा कि गैस पीड़ितों को भोपाल मेमोरियल हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर और गैस राहत विभाग के अस्पतालों में सुविधाजनक तरीके से इलाज मिले और पूर्व में हुए इलाज की हिस्ट्री भी उसमें हो, इसके लिए सभी गैस पीड़ितों के नए स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं। इससे दोनों अस्पतालों के बीच समन्वय भी हो सकेगा।
 
उन्होंने बताया कि गैस राहत के सभी 6 अस्पतालों को 'ई-हास्पिटल' परियोजना में कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है। इस पर 11 करोड़ 43 लाख खर्च किए जा रहे हैं। अगले चरण में 9 डे-केयर सेंटर को भी कम्प्यूटर से जोड़ा जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि किडनी रोगियों के उपचार के लिए 10 नई डायलेसिस मशीन खरीदी गई हैं। केंसर प्रभावित 4,315 गैस पीड़ितों के इलाज पर 39 करोड़ 28 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। चिकित्सा की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एमआरआईसीटी स्केन की व्यवस्था आउटसोर्स से की जा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मशहूर शायर बेकल उत्साही का निधन