होशंगाबाद। अक्सर आग पर पानी डाला जाता है तो वह बुझ जाती है, लेकिन सतपुड़ा के जंगल मटकुली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब पानी में किसी चीज को ले जाया जा रहा है तो इसमें आग लग रही है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जमीन में गड़े पाइप से गर्म पानी निकल रहा है। जब बहते पानी के ऊपर जब कागज या लकड़ी को ले जाया जा रहा है तो उसमें आग लग रही है। पानी में कागज और लकड़ी तो पूरी तरह जल रही है। यह वीडियो है होशंगाबाद स्थित सतपुड़ा के जंगल मटकुली का। यहां स्कूली बच्चे घूमने आए थे। वे पाइप से निकलते गर्म पानी से कागज और लकड़ी जला रहे हैं।
इस बारे में यह जानकारी सामने आई है कि कुछ साल पहले यहां ONGC ने ईंधन की खोज के लिए बोर करवाया था। इसमें ईंधन तो नहीं निकला, लेकिन कुछ गैस निकली जिसके संपर्क में कागज और लकड़ी जल जाती है।