1. दबंग 3 में सलमान खान एक बार फिर चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे।
2. फिल्म में चुलबुल पांडे के अतीत की कहानी बताई जाएगी और ये भी खुलासा किया जाएगा कि चुलबुल की पर्सनालिटी ऐसी क्यों है?
3. सलमान खान की दबंग 3 में मूल कहानी खनन माफिया की है। इसमें भाइयों की महाभारत भी देखने को मिलेगी।
4. दबंग 3 की कहानी सलमान खान ने खुद लिखी है।
5. दबंग 3 से एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू कर रही हैं।
6. सई फिल्म में सलमान की लव इंट्रेस्ट के रूप में दिखेंगी और उनका किरदार चुलबुल पांडे के कैरेक्टर में अहम ट्विस्ट लाएगा।
7. फिल्म में साउथ स्टार किच्चा सुदीप विलेन के रोल में नजर आएंगे। उनके किरदार का नाम होगा बल्ली।
8. दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, अरबाज खान, माही गिल और टीनू आनंद व अरबाज खान भी नजर आएंगे।
9. दबंग 3 के क्लाइमेक्स को पूरे 23 दिनों में शूट किया गया है।
10. निर्माता इस फिल्म को हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज करने जा रहे हैं।
11. दबंग 3 सलमान खान भी पहली बहुभाषी फिल्म है।
12. बताया जा रहा है कि दबंग 3 को देशभर में करीब 5400 स्क्रीन्स पर रिलीज करने की तैयारी है। ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म बन जाएगी।
13. फिल्म में विनोद खन्ना के भाई विनोद खन्ना वाला रोल निभा रहे हैं।
14. दबंग की तीनों फिल्में अलग-अलग निर्देशकों ने निर्देशित की है। दबंग को अभिनव कश्यप, दबंग 2 को अरबाज खान और दबंग 3 को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया है।