Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नाराज मंत्री ने पूछा, क्या धरने पर बैठूं मैं?

हमें फॉलो करें नाराज मंत्री ने पूछा, क्या धरने पर बैठूं मैं?
, रविवार, 6 मई 2018 (13:03 IST)
शिवपुरी। जल समस्याग्रस्त मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर को सिन्धु जल आवर्धन योजना से पानी मिलने की परियोजना में देरी से परेशान स्थानीय विधायक और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने नाराज होकर अधिकारियों से पूछा कि क्या अब उन्हें भी धरने पर बैठना पड़ेगा?
 
सिंधिया शनिवार को शिवपुरी में इस कार्य के निरीक्षण के लिए पहुंची थीं। इस दौरान कंपनी के  अधिकारियों द्वारा बहाने बताए जाने लगे तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने साफ-साफ शब्दों  में कहा कि बहानेबाजी बहुत सालों से देख रही हूं तथा अब क्या मुझे भी धरने पर बैठना पड़ेगा?
 
शिवपुरी शहर में पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से पानी की समस्या विकराल रूप लेती गई  है।इस समस्या को हल करने के लिए मणिखेड़ा अटल सागर बांध से सिन्धु जल आवर्धन योजना  के तहत शिवपुरी शहर को पानी दिलाने का ठेका 9 वर्ष पूर्व हुआ, जो बीच-बीच में बढ़ता गया।  64 करोड़ की यह परियोजना धीरे-धीरे 112 करोड़ से अधिक तक पहुंच गई लेकिन इसका पूरा  काम नहीं हो पाया। सिंधिया लगातार इस काम की निगरानी कर रही हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक मासिक रिटर्न से सरल हुआ जीएसटी अनुपालन