मुंबई। महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। आम जनता के साथ ही नेता, मंत्री और फिल्मी हस्तियां अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं। ऐसे ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने मत का प्रयोग करने बूथ पर पहुंचीं, जहां वे 93 साल के बुजुर्ग से मिलकर भावुक हो गईं। महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना का मुकाबला कांग्रेस, एनसीपी गठबंधन से है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी मुंबई में मतदान किया। पोलिंग बूथ पर एक 93 साल के बुजुर्ग व्यक्ति भी वोट डालने के लिए पहुंचे थे। उन्हें देखकर स्मृति ईरानी ने उनसे बात की। बुजुर्ग ने स्मृति ईरानी से सवाल किया- आप अमेठी क्यों चली गईं? स्मृति ईरानी इस सवाल पर भावुक भी हो गईं।
स्मृति ईरानी ने वहां मौजूद पत्रकारों को कहा कि आज के हीरो खन्नाजी हैं, जिन्होंने सेना में रहकर देश की सेवा की और 93 साल की उम्र में भी वोट डालने के लिए आए हैं। वे लोगों के प्रेरणा हैं। अगर 93 साल की उम्र में वे वोट दे सकते हैं तो आपको कौन रोक रहा है? (Photo courtesy : ANI Twitter)