Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शरद पवार की NCP ने जारी की 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें शरद पवार की NCP ने जारी की 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 27 अक्टूबर 2024 (09:28 IST)
Maharashtra elections 2024 : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। पार्टी ने अब तक 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।
 
नासिक जिले के डिंडोरी से सुनीता चारोस्कर को विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है, जिन्हें अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने मैदान में उतारा है। पार्टी विधायक संदीप क्षीरसागर को बीड से मैदान में उतारा गया है।
 
उम्मीदवारों की नवीनतम सूची जारी करते हुए राकांपा (एसपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि उम्मीदवारों की जीत की संभावना के आधार पर निर्णय लिए जा रहे हैं।
 
गौरतलब है कि इस चुनाव में राकांपा एससी, कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के महागठबंधन का मुकाबला भाजपा, शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित की महायुति से है। महाराष्‍ट्र विधानसभा की 288 सीटें के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा होगी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार