Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगले 5 साल के लिए मैं ही बनूंगा CM, 50-50 के फॉर्मूले को लेकर नहीं हुआ कोई वादा : देवेन्द्र फडणवीस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Devendra Fadnavis
, मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019 (13:24 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला, लेकिन नई सरकार के गठन को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। बीजेपी और शिवसेना में रस्साकशी जारी है। शिवसेना जहां 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी हुई है, वहीं बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई वादा नहीं किया है।
शिवसेना के लगातार आ रहे बयानों के बीच देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि मैं ही मुख्यमंत्री बनूंगा। सिर्फ प्लान A है। दूसरा कोई B और C प्लान नहीं है। फडणवीस ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में मोदी सरकार पर लिखे जा रहे लेखों पर कहा कि इससे हम नाखुश हैं।
फडणवीस ने कहा कि शिवसेना की मांगों पर मेरिट के आधार पर विचार किया जाएगा। इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हों। शिवसेना के पास दूसरे विकल्प हैं, लेकिन वह उन्हें चुनकर पाप नहीं करना चाहती है। राउत ने कहा था कि शिवसेना सत्ता की भूखी नहीं है, वह सच्ची राजनीति करती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सऊदी अरब पहुंचकर बोले PM मोदी, दोनों देश मिलकर करेंगे आतंक का खात्मा