Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उद्धव-पवार की ललकार, महाराष्ट्र में 'हम 162' शपथ लेते हैं...

हमें फॉलो करें उद्धव-पवार की ललकार, महाराष्ट्र में 'हम 162' शपथ लेते हैं...
, सोमवार, 25 नवंबर 2019 (20:29 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र की सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पूर्व संध्या पर शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस एवं अन्य मिलाकर 162 विधायक मुंबई की होटल हयात में इकट्‍ठे हुए। सभी ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में साथ रहने की शपथ ली। इतना ही नहीं मीडिया के सामने होटल में विधायकों की परेड भी हुई।

इससे पहले विधायकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने परोक्ष रूप से भाजपा को ललकारते हुए कहा कि अब हम बताएंगे कि शिवसेना क्या चीज है। उन्होंने कहा कि दोस्त बढ़ गए हैं। हमारी संख्या इतनी है कि एक बार में कैमरे में कैद नहीं हो सकती।

ठाकरे ने कहा कि हम 5 साल के ‍नहीं 50 साल के लिए जुड़े हैं। हमारा गठबंधन बहुत लंबे समय के लिए है। उन्होंने चुनौतीभरे अंदाज में कहा कि जितना रोकोगे, हम उतना ही मजबूत होंगे। ठाकरे ने कहा कि हमें सत्ता का लालच नहीं है। भाजपा 25 साल में भी शिवसेना को नहीं समझ पाई।

अजित पवार पर होगी कार्रवाई : राकांपा नेता शरद पवार ने कहा कि भाजपा ने गलत तरीके से महाराष्ट्र में सरकार बनाई है। हम महाराष्ट्र के लिए एक साथ आए हैं। राज्य को तीनों दलों (शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस) की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 162 विधायक एक ही छत के नीचे मौजूद हैं, जो कि बहुमत से काफी ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को तैयार रहना है।

पवार ने कहा कि किसी भी तरह के भ्रम में नहीं आएं। अजित पवार का निर्णय पार्टी का निर्णय नहीं है। विधायकों को भ्रम में डालने की कोशिश की जा रही है मगर विधायक किसी भी बहकावे में नहीं आएं। पवार ने कहा कि गोवा और मणिपुर नहीं है महाराष्ट्र। स्पष्ट शब्दों में राकांपा नेता ने कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्यापमं पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले के दोषी 31 लोगों को कठोर कारावास