अजित पवार बोले, मेरी पत्नी और बेटे हारे, मैंने EVM को नहीं दिया दोष
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा- राहुल गांधी और विपक्षी नेता गलत सूचनाएं फैला रहे हैं
Ajit Pawar News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने मतदान प्रक्रिया पर संदेह जताने के लिए शुक्रवार को विपक्ष की आलोचना की। उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (assembly elections) में विसंगतियों का आरोप लगाने की पृष्ठभूमि में आई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत 'महायुति' को जीत मिली थी।
'महायुति' ने 230 सीटों पर जीत दर्ज की : 'महायुति' ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि अकेले भाजपा 132 सीटों के साथ बहुमत के करीब पहुंच गई। 'महायुति' में भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और अजित पवार की राकांपा शामिल हैं।
विपक्ष तथ्यों की जांच के लिए अपनी टीम तैनात करें : अजित ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें (विपक्ष को) तथ्यों की जांच के लिए अपनी टीम तैनात करनी चाहिए। उन्हें सत्यापन का अधिकार है। कल दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद वे इसी तरह के बहाने बनाएंगे। लोकतंत्र में मतदाता ही सबकुछ होते हैं, लेकिन कुछ लोग सिर्फ गलत सूचना फैलाते हैं। वे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे आरोप लगाते हैं।
पवार ने कहा कि आप अपने बेटे को भी निर्वाचित नहीं करा सके और आप हमारे (महायुति) बारे में बात कर रहे हैं। हमें (सत्तारूढ़ गठबंधन को) लोकसभा चुनाव में सिर्फ 17 सीटें मिलीं, लेकिन हम बैठकर रोए नहीं। हमने कड़ी मेहनत की और विधानसभा चुनाव के लिए पूरा प्रयास किया।
सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया द्वारा उनकी पार्टी के सहयोगी और मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ आरोप लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक तथ्य सामने नहीं आ जाते, तब तक टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta