Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र के बदलापुर में ब्रेड के दाम बढ़े, कीमत में 3 हुई रुपए की बढ़ोतरी

इसकी कीमत 20 से बढ़कर अब 23 रुपए हो गई

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र के बदलापुर में ब्रेड के दाम बढ़े, कीमत में 3 हुई रुपए की बढ़ोतरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

ठाणे , मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (16:44 IST)
Bread price increased: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर (Badlapur) में बेकरी मालिकों के संघ ने ब्रेड (डबल रोटी) (Bread) की कीमत में मंगलवार से 3 रुपए का इजाफा किया है। इसकी कीमत 20 रुपए से बढ़कर अब 23 रुपए हो गई है। कुलगांव-बदलापुर बेकरी ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी अयूब गडकरी ने कहा कि कच्चे माल की लागत में वृद्धि के कारण उनके पास कीमतों में संशोधन के अलावा कोई विकल्प नहीं था।ALSO READ: क्या खाली पेट ब्रेड खाना फायदेमंद है? आइए जानते हैं फायदे और नुकसान
 
एसोसिएशन के सदस्य ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में आटे, तेल और अन्य सामग्रियों की कीमत में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हमने लंबे समय तक कीमतें न बढ़ाने की कोशिश की लेकिन अब स्थिति असहनीय हो गई थी। बेकरी मालिकों के संघ के प्रतिनिधियों ने साथ ही कहा कि वे बाजार की स्थितियों पर नजर रखेंगे और गुणवत्ता तथा सामर्थ्य के बीच संतुलन सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओडिशा के सीएम भी हुए चिटफंड घोटाले का शिकार, लोगों से की सतर्कता की अपील