Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उद्धव और राज साथ-साथ नजर आए, क्या कोई राजनीतिक मायने हैं

हमें फॉलो करें Raj Thackeray_Uddhav Thackeray

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (20:19 IST)
Maharashtra Politics News : शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि चचेरे भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच राजनीतिक मेलमिलाप पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। दोनों ने एक दिन पहले एक पारिवारिक समारोह में भाग लिया था। पिछले साल अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विभाजित हो गई। संजय राउत ने कहा, पारिवारिक कार्यक्रमों में उद्धव और राज ठाकरे की मुलाकातों को राजनीतिक नजरिए से देखना जल्दबाजी होगी।
 
शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे को मुंबई में राज ठाकरे के भतीजे की शादी में एक साथ देखा गया। राउत ने कहा, महाराष्ट्र का ठाकरे परिवार से गहरा लगाव है। अगर उद्धव और राज एकसाथ आते हैं, तो महाराष्ट्र खुश होगा।
हालांकि राज ठाकरे एक अलग पार्टी का नेतृत्व करते हैं। उनके रोल मॉडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस हैं। हमारे लिए वे महाराष्ट्र के दुश्मन हैं। राज-उद्धव के बीच राजनीतिक सुलह की अटकलों को खारिज करते हुए राउत ने कहा कि उद्धव और राज, ठाकरे परिवार के सदस्य हैं।
 
राउत ने कहा, (राकांपा प्रमुख) अजित पवार भी अपने चाचा शरद पवार से मिलते हैं। रोहित पवार (राकांपा-एसपी विधायक) भी अपने चाचा अजित पवार से मिलते हैं। पंकजा मुंडे और उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे अलग-अलग पार्टियों के सदस्य हैं, लेकिन वे मुंडे परिवार के सदस्य हैं। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे अलग-अलग पार्टियों में हैं।
पिछले साल अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विभाजित हो गई। राउत ने कहा, पारिवारिक कार्यक्रमों में उद्धव और राज ठाकरे की मुलाकातों को राजनीतिक नजरिए से देखना जल्दबाजी होगी। दादर में आयोजित समारोह में राज ठाकरे और उद्धव अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद थे।
 
कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे के बड़े भाई जयदेव ठाकरे की पूर्व पत्नी स्मिता ठाकरे भी मौजूद थीं। पिछले सप्ताह राज ठाकरे रश्मि ठाकरे के भाई श्रीधर पाटनकर के बेटे की शादी में शामिल हुए थे। उद्धव ठाकरे के आने से पहले ही वह चले गए थे। राज ठाकरे ने 2005 में अविभाजित शिवसेना छोड़ दी और अगले साल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया।
पिछले महीने महाराष्ट्र की 288 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में विपक्षी ‘महा विकास आघाडी’ के घटक शिवसेना (उबाठा) ने 20 सीट जीतीं, जबकि मनसे को एक भी सीट नहीं मिली। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: फिल्म निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन