08:52 AM, 23rd Dec
मंत्रियों के पदों को लेकर खींचतान शुरू : महाराष्ट्र में महायुति सरकार बन गई है। आपस में तकरार के बाद भी विभागों का बंटवारा भी हो गया है, लेकिन अब महायुति में संरक्षक मंत्रियों के पदों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। शिवसेना के मंत्री भरत गोगावाले और संजय शिरसाट ने पहले ही रायगढ़ और छत्रपति संभाजीनगर पर दावा ठोक दिया है, लेकिन एनसीपी और बीजेपी के कुछ लोग भी इन जिलों पर नजर गड़ाए हुए हैं। 42 मंत्री हैं, लेकिन 12 जिलों का सरकार में प्रतिनिधित्व नहीं है। कई जिलों में कई मंत्री हैं, जिसकी वजह से उन पर खींचतान हो रही है। संरक्षक मंत्री जिला योजना और विकास परिषद के फंड को नियंत्रित करते हैं, जिसका उपयोग जिलों में विभिन्न विकास और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं के लिए किया जाता है। वे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की अध्यक्षता भी करते हैं। हालंकि शिवसेना के मंत्री शंभूराज देसाई ने दावा किया कि मंत्री पद, विभाग आवंटन या संरक्षक मंत्री पदों को लेकर कोई विवाद नहीं है। वहीं राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सरकार संरक्षक मंत्री पदों को लेकर किसी भी तरह के विवाद को रोकेगी।