Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सूरत बैंकॉक उड़ान, 4 घंटे में 15 लीटर शराब खत्म, एयर इंडिया विमान, सोशल मीडिया पर जोरदार कमेंट

Advertiesment
हमें फॉलो करें सूरत बैंकॉक उड़ान, 4 घंटे में 15 लीटर शराब खत्म, एयर इंडिया विमान, सोशल मीडिया पर जोरदार कमेंट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (13:09 IST)
Surat Bangkok flight News: सूरत से बैंकॉक के बीच 4 घंटे में 15 लीटर शराब गटक गए विमान यात्री, सोशल मीडिया पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट सूरत से बैंकॉक के बीच एयर इंडिया की उड़ान में यात्री करीब 15 लीटर शराब गटक गए। बताया जा रहा है कि चार घंटे की इस यात्रा के दौरान विमान में चखना भी खत्म हो गया था। सूरत से बैंकॉक के बीच एयर इंडिया की यह पहली उड़ान थी। वहीं, एयर इंडिया का कहना था कि कुछ यात्री लिमिट से ज्यादा शराब की मांग कर रहे थे। 
 
उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराबबंदी है। संभव है सूरत से बैठे यात्री खुद को शराब पीने से रोक नहीं पाए होंगे। कुछ यात्रियों का दावा था कि विमान में शराब का स्टॉक खत्म हो गया था। एयर इंडिया के बोइंग 737-8 ने शुक्रवार को सूरत से उड़ान भरी थी। इस विमान में 176 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि विमान में यात्रियों ने जमकर शराब पी और बाद कहा कि विमान में शराब का स्टॉक कम पड़ गया। वहीं, कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि स्टॉक खत्म नहीं हुआ। कुछ यात्री लिमिट से ज्यादा खराब मांग रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, आमतौर पर किसी यात्री को उड़ान के दौरान 100 मिलीलीटर से अधिक शराब नहीं दी जाती है। बताया जा रहा है कि ये यात्रा 1.8 लाख की शराब गटक गए। 
 
क्या कमेंट किए लोगों ने : सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि 176 यात्रियों के बीच 15 लीटर शराब ज्यादा नहीं है। पंकज ने लिखा- गुजरात ड्राइ स्टेट है। गुजरात एयरपोर्ट पर शराब की अनुमति कैसे मिली। कुछ लोगों ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि सूरत में शराब लोड कैसे हुई। इंडिया स्ट्राइक नामक हैंडल से लिखा गया- सूरत में 15 दोस्त मिल जाएं तो 15 लीटर शराब 2-3 घंटे में खत्म हो जाती है। नीलेश शुक्ला ने लिखा- प्यासे को कुआं मिलेगा तो और क्या होगा? नवीन ने लिखा- एक यात्री हिस्से में लगभग 84 एमएल शराब आई होगी, जो कि बहुत ही कम है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमाल है, छत्‍तीसगढ़ में Sunny Leone ले रहीं महतारी वंदन स्‍कीम का पैसा!