Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की फिर सलमान खान को धमकी, बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें salman khan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (10:05 IST)
Salman Khan news in hindi : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के 6 दिन बाद बॉलीवुड स्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से जुड़े एक शख्स ने मुंबई ट्राफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्स एप नंबर पर सलमान को धमकी दी है। ALSO READ: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा, पुलिस ने दी घर पर रहने की हिदायत!
 
मुंबई पुलिस के मुताबिक, धमकी भरी मैसेज में लिखा था- इसे हल्के में मत लीजिए। सलमान खान को जिंदा रहना है और उसे लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। बाबा की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा सख्त कर दी गई है।
 
धमकी देने वाले शख्‍स ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया है। मुंबई पुलिस मैसेज भेजने वाले को ट्रैक करने में जुटी है। सलमान को इससे पहले भी कई बार इस तरह की धमकी मिल चुकी है। ALSO READ: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सदमे में सलमान खान, एक्टर की फैमिली ने करीबियों से की यह अपील!
 
गौरतलब है कि सलमान के करीबी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। बाबा सिद्दीकी की मौत से सलमान खान को भी गहरा सदमा लगा है।
 
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा था कि सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। पोस्ट में लिखा था, सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया, आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध जा रहे हैं वो एक टाइम में दाउद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाउद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।
 
सोमी का लॉरेंस को पत्र : सोमी अली ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ ही सोमी ने लिखा—  ‘ये लॉरेंस बिश्नोई के लिए एक डायरेक्ट मैसेज है, नमस्ते, लॉरेंस भाई, सुना भी है और देखा भी है कि आप जेल से भी जूम कॉल कर रहे हो, तो मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं। कृपया करके मुझे बताएं कि ये कैसे हो सकता है? हमारी पूरी दुनिया में सबसे पसंद की जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें तय हो जाएं पूजा के बाद, फिर यकीन मानिए की ये आपके फायदे की बात है। अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा एहसान होगा आप का। शुक्रिया।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के भावों में हुआ परिवर्तन, टंकी भरवाने के पहले चेक करें भाव